केबल कटने से शहर के बड़े इलाके में 10 घण्टे गुल रही बिजली

केबल कटने से शहर के बड़े इलाके में 10 घण्टे गुल रही बिजली


मोहद्दीपुर रोड पर सड़क चौड़ीकरण का काम करा रहे ठेकेदार की गलती का खामियाजा 50 हजार से ज्यादा परिवारों ने सोमवार की पूरी रात भुगता। ठेकेदार ने नाले की खुदाई के दौरान जेसीबी से रेल म्यूजियम के पास विवि व टाउनहाल उपकेन्द्र की भूमिगत केबल काट दी। उसने निगम को भी सूचना नहीं दी। रात 12:30 बजे कोहरा घना हुआ तो कटी लाइन पर पानी की बूंदों के कारण टाउनहाल, यूनिवर्सिटी व धर्मशाला उपकेंद्र बंद हो गए। मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद आपूर्ति सामान्य हो सकी।


मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया तक फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। मोहद्दीपुर से यूनिवर्सिटी तक एनएचएआई सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है। सोमवार की शाम ठेकेदार जेसीबी से खुदाई करा रहा था। 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र मोहद्दीपुर से आने वाली 33 केवी लाइन रेल म्यूजियम के पास भूमिगत केबल पर है। यह केबल भारत पेट्रोल पंप के पास आधी कट गई। केबल कटते ही धमाका हुआ तो काम बंद कर कर ठेकेदार टीम लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। ठेकेदार ने बिजली निगम को कोई जानकारी नहीं दी। केबल कटने के बाद भी आपूर्ति होती रही। देर रात ओस की बूंदें केबल पर पड़ीं तो आपूर्ति ठप हो गई।


तीन उपकेन्द्र से जुड़े मोहल्लों में लोग ठण्ड व गलन में बिना बिजली रात गुजारने को विवश हो गए। लोग रजाई में दुबके रहे। सुबह घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। लोगों ने जैसे-तैसे दिनचर्या निपटाई। उसके बाद नौकरीपेशा लोग जैसे तैसे तैयार होकर कार्यस्थल पर पहुंचे।


इन मोहल्लों में ठप रही बिजली


गोलघर, विजय चौराहा, पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन रोड, सिंचाई विभाग कॉलोनी, हाइडिल कॉलोनी, काली मन्दिर, विजय चौक, अलीनगर आंशिक, पार्क रोड, पुर्दिलपुर, धर्मशाला बाजार, जटाशंकर, टाउनहाल, घोष कंपनी, छोटे काजीपुर, बेतियाहाता, कचहरी बस स्टेशन, दीवानी न्यायालय, जजेज कम्पाउण्ड, जिला अस्तपाल, महिला अस्पताल, समेत अन्य मोहल्लों में बिजली आपूर्ति दस घण्टे से अधिक गुल रही।


बोले अधीक्षण अभियंता


एनएचएआई की घोर लापरवाही के कारण तीन उपकेंद्रों के हजारों उपभोक्ता सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह 10 बजे तक बिना बिजली रहे। ठेकेदार अपने मन से काम करा रहे हैं। यदि केबल कटी थी तो उनको सूचना देनी चाहिए थी। यह बड़ी लापरवाही है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला ले आया जाएगा।


- यूसी वर्मा, एसई, नगरीय विद्युत वितरण मण्डल