90 हजार के नुकसान की उपद्रवियों से वसूली करेगा प्रशासन

90 हजार के नुकसान की उपद्रवियों से वसूली करेगा प्रशासन


बीते दिनों नखास और मदीना मस्जिद के सामने हुए उपद्रव के दौरान कुल 90 हजार रुपये की सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति के नुकसान का आकलन किया गया है। आकलन के बाद अब एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सीओ कोतवाली से सम्बंधित क्षेत्रों के उपद्रवियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है।


सूची आते ही सभी उपद्रवियों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने 49,500 रुपये की सार्वजनिक और 40,500 रुपये की निजी सम्पत्ति के नुकसान का आकलन किया है। कमेटी में एडीएम वित्त राजेश सिंह, आरटीओ भीमसेन सिंह और एक्सईएन विद्युत निगम शामिल रहे। अभी तक किसी को भी इस सम्बंध में नोटिस जारी नहीं किया गया है।


आकलन समिति की रिपोर्ट के अनुसार नखास और रेती मिलाकर तीन सार्वजनिक और सात निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है। शासकीय अधिवक्ता ने 2 दिसम्बर 2012 के सुजाउद्दीन बनाम उप्र सरकार मामले में सरकार के पक्ष में आए फैसले के आधार इस केस में आरोप पत्र तैयार किया है।


इन सार्वजनिक सम्पत्तियों का नुकसान


- रेती पर पुलिस की बैरिकेडिंग 15000 रुपये


- एसबीआई ग्राहक केन्द्र सीसीटीवी 4500 रुपये


- सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त 30,000 रुपये


निजी सम्पत्ति


- टिन शेड - श्री कृष्ण, नखास 6,000 रुपये


- सीसीटीवी-राजकुमार, रेती 9,000 रुपये


- बोर्ड - हिमांशु इलेक्ट्रानिक, रेती 4500 रुपये


- सीसीटीवी-बर्मन मेडिकल हॉल 4500 रुपये


- टिन शेड-पन्ना साइकिल स्टोर रेती 10,000 रुपये


- सीसीटीवी-निभाउल्लाह, असकरगंज 1500 रुपये


- सीसीटीवी-मनौव्वर, असकरगंज 5000 रुपये


सीओ कोतवाली से उपद्रवियों की सूची मांगी गई है। सूची के आने के बाद उपद्रवियों को नोटिस जारी कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी।