चीन से गीडा लौटी युवती, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के बीच चीन से भारतीयों का आना जारी है। गुरुवार को चीन से एक युवती गीडा पहुंची। इस सूचना के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को युवती की जांच की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उस युवती की जानकारी सीएमओ कार्यालय को दी जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।
जानकारी के मुताबिक गीडा सेक्टर-23 की रहने वाली संजना शर्मा चीन में पढ़ाई करती हैं। चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद वहां से विदेशियों को बाहर भेजा जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को संजना भी एयर इंडिया की फ्लाइट से गोरखपुर पहुंचीं। उनके यात्रा विवरण में चीन के शामिल होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के कान खड़े हो गए। गुरुवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्वास्थ्य विभाग को ई-मेल के जरिये संजना के गोरखपुर पहुंचने की सूचना दी। इस सूचना के बाद स्वास्थ विभाग ने संजना के स्वास्थ्य की जांच कराने का फैसला किया है।
स्पेशल टीम करेगी जांच
कोरोना के खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग ने स्पेशल टीम का गठन किया है। इस टीम को पर्सनल प्रोटेक्शन किट भेज दी गई है। इसके अलावा गले की लार (थ्रोट स्वाब) निकालने के लिए स्पेशल किट भी मुहैया कराई गई है। टीम शुक्रवार को संजना की सेहत की जांच करेगी। जरूरत पड़ने पर टीम संजना को आइसोलेशन वार्ड में भी रख सकती है।
शासन ने तलब की रिपोर्ट
कोरोना के खतरे से निपटने के लिए शासन पूरी तरह मुस्तैद है। गुरुवार को सचिव वी बेकारी झिमोमी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. ज्ञान प्रकाश, निदेशक संचारी रोग डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी, सीएमओ और दूसरे मातहत मौजूद रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि 15 जनवरी के बाद देश में चीन से आने वाले हर नागरिक की सेहत की पूरी जांच की जाए। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर चीन से आ रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाए। चीन से आने वाले लोगों की रोजाना रिपोर्ट शासन को भेजी जाए।
नहीं करेंगे भर्ती, रखेंगे निगरानी में
अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान व इलाज के लिए दिशा निर्देश भी दिए। सचिव ने साफ किया कि चीन से आने वाला हर व्यक्ति संक्रमित नहीं है। ऐसे में सभी नागरिकों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिनों तक भर्ती करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ उन्हें भर्ती किया जाए जिनमें बीमारी के लक्षण दिखें। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि चीन से आने वालों को 14 दिनों तक घर पर रखकर ही विभाग रोजाना उनकी मॉनिटरिंग करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डॉ. विकासेंदु ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण, लक्षण, कारण की पूरी जानकारी दी गई।
एयरपोर्ट अथॉरिटी से चीन से आने वाली संजना के विषय में जानकारी मिली है। मोबाइल पर संपर्क करके उन्हें घरवालों से अलग रहने की ताकीद की गई है। शुक्रवार को टीम संजना के घर जाएगी और उनकी सेहत की जांच करेगी। गले से लार का नमूना एनआईवी पुणे भेजा जाएगा।
डॉ श्रीकांत तिवारी, सीएमओ