खैराबाद मऊ ने गोरखपुर को एक के मुकाबले चार गोल से हराया

खैराबाद मऊ ने गोरखपुर को एक के मुकाबले चार गोल से हराया


आर्य सपोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में पब्लिक इंटर कालेज के मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को खैराबाद मऊ व इलाहाबाद के बीच मैच खेला गया। जिसमें खैराबाद मऊ की टीम ने एक के मुकाबले चार गोल से मैच जीत लिया।


खेल के पहले हाफ में इलाहाबाद ने एक गोल दाग कर बढ़त तो बनाई लेकिन वह बढ़त बहुत देर तक नहीं रह सकी। खैराबाद मऊ की टीम ने एक के बाद एक गोल दाग कर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। दूसरे हाफ में मऊ ने दो और गोल दाग दिया। और एक के मुकाबले चार गोल से मैच जीत गई। रहमत अली, लल्लन और दयाराम गुप्ता रेफरी रहे। संचालन रमाशंकर यादव और रामावतार ने किया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र यादव और विशिष्ट अतिथि डा. रणधीर यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर बलिराज आर्य, बेचन यादव, सुरेश कुमार शर्मा, संतोष यादव मौजूद रहे।