कोरोना वायरस ने रद कराया जीईओ का सेमिनार
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीजिंग में होने वाला ग्रुप ऑन अर्थ ऑब्जर्वेशन (जीईओ) का सेमिनार स्थगित कर दिया गया है। इसमें गोरखपुर के रहने वाले और कुशीनगर पीजी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर कौस्तुभ नारायण मिश्र भी वक्ता के रूप में आमंत्रित किए गए थे।
उन्होंने बताया कि बीजिंग में 16 से 23 फरवरी तक बीजिंग में ‘जीईओ डाटा एंड नॉलेज वीक के तहत सेमिनार होना था। उन्हें बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया था। उन्हें एक मेल मिला जिसमें कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सेमिनार स्थगित करने की सूचना दी गई थी। उन्हें ‘आकड़ा आधारित संगणकीय दुनिया विषय पर संस्कृत में व्याख्यान देना था। वीजा और अन्य औपचारिकताएं भी लगभग पूरी हो चुकी थीं।
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बने आईसोलेशन वार्ड
कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू को देखते हुए जिले में 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी का कहना है कि जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है। अस्पताल में अभी स्वाइन फ्लू या कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। आइसोलेशन वार्ड में तैनात होने वाले मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को इम्युनाइज किया गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी डॉ. जीसी श्रीवास्तव ने बताया कि आठ बेड का आइसोलेशन वार्ड शुरू हो गया है।
कोरोना वायरस का संक्रमण आठ से 10 दिन में जाहिर होता है। इसको देखते हुए चीन से आने वाले भारतीयों की मॉनिटरिंग की जाएगी। फिलहाल लोगों को हिदायत दी गई है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो चीन की यात्रा टाल दें।
डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ
मुझे चीन के बीजिंग में एक सेमिनार में बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया था। मेल से कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना मिली है। अब यह आयोजन अप्रैल से मई के बीच संभावित है।
- कौस्तुभ नारायण मिश्र, एसो. प्रोफेसर बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर