UP : देवरिया महोत्सव में खेसारी लाल के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सियां तोड़ीं

UP : देवरिया महोत्सव में खेसारी लाल के कार्यक्रम में भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सियां तोड़ीं











देवरिया महोत्सव में गुरुवार की शाम भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई। कुछ लोग हंगामा करते हुए कुर्सियां तोड़ने लगे। धक्का-मुक्की में आधा दर्जन लोगों को चोटें आईं। हालात बिगड़ते देख कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया गया।


देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में चल रहे महोत्सव में गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या में शाम छह बजे से खेसारी लाल का कार्यक्रम होना था। वहां भारी भीड़ शाम से ही पहुंचने लगी। देखते ही देखते पंडाल में लगीं कुर्सियां पूरी तरह भर गई। इसके बावजूद भीड़ के पहुंचने का क्रम जारी रहा। जगह नहीं मिलने से बड़ी संख्या में लोग पंडाल के बाहर व सड़क तक खड़े थे। करीब सवा सात बजे खेसारी लाल ने माइक संभाला तो पीछे से भीड़ हूटिंग करने लगी। पुलिसकर्मी किसी तरह से भीड़ को संभाल रहे थे। खेसारी लाल ने पांच-छह गाने ही गाए थे कि पीछे से भीड़ में शामिल कुछ लोग कुर्सियां फेंकने के साथ ही तोड़-फोड़ करने लगे।


उग्र भीड़ को पुलिसकर्मियों ने संभालने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात को संभालने का पूरा प्रयास किया लेकिन स्थिति काबू में नहीं दिख रही थी। हंगामा बढ़ते देख सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन ने मंच पर पहुंच कर कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की। इसके बावजूद कार्यक्रम दोबारा शुरू होने की उम्मीद में भीड़ करीब आधा घंटे तक जमी रही। बाद में अधिकारियों ने दोबारा भीड़ से जाने की अपील की। इसके बाद लोग उपद्रवियों को कोसते हुए घर गए। 


घायलों का जिला अस्पताल में इलाज 
हंगामे में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवासीय क्षेत्र की रहने वाली मनीषा को पैर में और कोतवाली क्षेत्र के रानीघाट के रहने वाले मनोज के सिर में चोट लगी है। इसके अलावा रामगुलाम टोला की मालती, भीखमपुर के मनोज और भटनी के अशोक भी घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।


जाम में जूझे लोग 
 कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोग काफी देर तक जाम में जूझते रहे। चीनी मिल ग्राउंड से हनुमान मंदिर और गोरखपुर ओवरब्रिज तक जाम लगा रहा। लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में घंटो लग गए। शहर के परशुराम चौक और हनुमान मंदिर के पास करीब आधा दर्जन बारात भी जाम में देर रात तक फंसी रही।  


कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ है। 7 से 9 बजे तक ही खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम होना था। उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम समय से समाप्त कर दिया गया। -अमित किशोर, डीएम