दो बिल मिलने पर महिलाओं का एक्सईएन दफ्तर में हंगामा

दो बिल मिलने पर महिलाओं का एक्सईएन दफ्तर में हंगामा


दो-दो बिजली बिल मिलने से परेशान ग्राम मझगांवा की 50 से अधिक महिलाओं व बुजुर्गों ने ग्रामीण वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता दफ्तर में गुरुवार को जमकर हंगामा किया। आक्रोशित महिलाओं ने एक्सईएन को खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए एक्सईएन ने अपने बचाव में पुलिस बुला ली। एण्टी थेफ्ट थाने के इंसपेक्टर व कान्टेबलों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद महिलाए व बुजुर्ग बिजली निगम की व्यवस्था को कोसते हुए वापस लौट गए। इसकी चर्चा पूरे दिन विभिन्न वितरण खण्डों में होती रही।


महिलाओं का कहना था कि उनके गांव में छह से सात माह पहले कुछ लोग केबल व मीटर लेकर आए। उन लोगों ने कहा कि आप सभी के वहां दूसरा कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत लगेगा। पुराना कनेक्शन उतर जाएगा। सौभाग्य योजना के कनेक्शन से बिजली जलाने पर कम बिजली बिल आएगा। हमलोग केबल, मीटर व एलईडी बल्ब भी मुफ्त देंगे। इसके बाद सभी लोगों ने कनेक्शन लगवा लिया। अब दो-दो बिल एक साथ आने से गांव के सभी लोग परेशान है। हम महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज कराने एक्सईएन के पास आई थी। लेकिन एक्सईएन ने हमारी शिकायत को तवज्जों नहीं दी। अब हम महिलाएं सीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगी।


प्रदर्शन में विमला देवी, निरमा देवी, कुकराती देवी, सुभावती देवी, निरहु प्रसाद, निरजन प्रसाद, राजित प्रसाद समेत 50 से अधिक महिला व पुरुष शामिल रहें।